Posts

Showing posts from December, 2018

छानना

Image
छानना रेत से रेत छान लो यह काम थोड़ा आसान है किन्तु विचारों से विचार छानना इतना आसान नहीं है छानना शब्द को सहज एकार्थी भी न समझें छत्तीसगढ़ी में छानना का अर्थ ढूँढ़ना भी होता है जिस तरह छोटे-बड़े रेत नदी और समुद्र में मिश्रित होते हैं उसी तरह अच्छे-बुरे विचार मन में मिश्रित होते हैं कर्म का साधक छोटे कण वाले रेत छान लेता है फिर उसे अपने उपयोग में लाता है और अच्छे विचार को छानने वाले अच्छे विचार को छानकर परोपकार ही करते हैं तभी तो वे ज्ञानी कहलाते हैं और ज्ञानी इतने आसानी से मिलते नहीं उनसे मिलने के लिए हम जैसे लोगों को छान मारना पड़ता है | असकरन दास जोगी