भाग-2 : छद्म अम्बेडकरवाद क्या है ?
धौंरा बाबा की कलम से....... भाग-2 : #छद्म_अम्बेडकरवाद_क्या_है ? आओ साथियों आपको आपकी ही भाषा में समझाते हैं , इस लेख में हम सबसे पहले सद्गुरु कबीर साहब को याद करते हुए आप लोगों को उनकी पंक्ति समर्पित करके लेख को आगे की ओर गति प्रदान करता हूँ - निंदक नियरे राखिए,आँगन कुटी छवाय | बिन पानी,साबुन बिना,निर्मल करे सुभाय || इन पंक्तियों का अर्थ सभी जानते और समझते हैं मुझे समझाने की आवश्यकता नहीं है | इस दोहे की मूल संदेश को कुछ साथी भूलकर भाग-1 छद्म अम्बेडकरवाद क्या है ? यह पढ़कर बौखला गये | उनकी तर्कशक्ति धरा का धरा रह गया और मुझ पर न जाने क्या-क्या आरोप लगाने लगे और मेरे लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किए चलिए उन्हें सादर धन्यवाद | एक बात और कुछ साथी छद्म का अर्थ ही नहीं समझ पा रहे थे छद्म को छ.ग. और छंद भी बोल रहे थे तो आपको बता दूँ छद्म का अर्थ असली रूप को छिपाना या छल करना होता है तो इस शब्द को उनके लिए लिखा गया है जो बाबा साहब के वास्तविक अम्बेडकरवाद को दबाना चाहते हैं | आगे आप लोगों को यह बताना चाहूँगा की मेरे आदरणीय परम मित्र #ब्लू_टाईगर_मनोज_लहरे_बेखबर_जी (अध्यक्ष : #भीम_...