तनहाई

तनहाई

कोई अब साथ नहीं
किससे राज़ बेपर्दा करूँ
हसरतें हजार है
पर वसन्त की बहार भी तो नहीं
मेरी वेदनाओं को
मेरे शब्दों को
समझने कोई तैयार कहाँ
आँखें सूखी हैं
ह्रदय रो रहा है
यहाँ चारो तरफ शांति पसरा है
खुरखुराहट आसानी से
कानों तक पहुँचती है
कम ही लोग यहाँ आते हैं
मैं मरघट में
उन यादों की जमघट लगाया हूँ 

जो मेरे पास है 

वह आश 
और मेरी तनहाई है !

असकरन दास जोगी

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर