तब आपको
तब आपको
जब आप धर्मों में भेद नही करते
लेकिन...
यहाँ भेद-भाव,छुआछूत
झेलते रहो सहिष्णुता साधे रहो
हम चारो वर्ण वाले
आपस में भाई-भाई हैं
कहते रहो
बहनों की तो बात ही न करो
कहीं थोड़ा भी
इनके खिलाफ़
आप लिख देंगे,बोल देंगे
या फिर प्रश्न खड़ा करेंगे
तब आपको
जातिवादी और सेक्युलर
कहा जायेगा
जब आप
छानोगे नही,जानोगे नही
तब सब अच्छा है
अगर आप छान लिये,जान लिये
और फिर मानेंगे नही
इसके बाद
आडम्बर का विरोध करेंगे
तब आपको...
निंदक,आलोचक या समालोचक
बिल्कुल नही कहा जायेगा
बल्कि आपको....
धर्मद्रोही कहा जायेगा
थोड़ा आगे बढ़कर
जब आप
शोषण,निजीकरण,अधिग्रहण
शिक्षा,रोजगार,समता और अधिकारों पर
प्रश्न तानते हैं
तब आपको
देशद्रोही और नक्सली कहेंगे
सब सुनकर सब देखकर
अगर आप चुप रहते हैं
तो सब ठीक है
कहीं गलती से भी
सत्ता के विरुद्ध बोल देते हैं
तब आपको
राजद्रोही और विपक्ष पार्टी वाला
कहा ही जायेगा
मेक इन इंडिया के पक्ष में
आप नमो-नमो करो
इसके घर में
उसके घर में
घर-घर में कहते रहो
और
आप नारे लगाओ
ताली ठोंको
जय-जयकार करो
तब सब ठीक है
कहीं जरा सा भी
मेड इन इंडिया पर
भाषण पेलेंगे
तब आपको...
विकास विरोधी कहा जायेगा
कहीं आप जागने लगे
जाग गये
लोगों को जगाने लगे
संगठन बना लिये
फिर जन आंदोलन करते हैं
तब आपको
प्रशासनिक उपहार में मिलेगा
आपके चाहने वालों की मांग पर
295A
रासुका
जिला बदर
या फिर...
डंडे,गोलियाँ.......|
*#असकरन_दास_जोगी*
Comments
Post a Comment