मन की अश्लीलता
*#मन_की_अश्लीलता*
जब आप अपने अंदर की
नग्नता को पहचान लेंगे
तब आपको कुछ भी
अश्लीलता नहीं लगेगा
यकीन नहीं तो
खजुराहो की
उन मूर्तियों से
जाकर पूछ लो
जिन्हें लोग देखकर
हसते हैं,फुसफुसाते हैं
और वे मूर्तियाँ
शदियों से
चिखते-चिल्लाते आ रही हैं
कि हम अश्लील नहीं
हमें किसी को कहने से पहले
विचार कर लेना चाहिए
जो दिखता है
वह कुछ है ही नहीं
और जो है
वह दिखता ही नहीं
सच कहें...
अश्लीलता तो
हमारे मन में है |
*#असकरन_दास_जोगी*
Comments
Post a Comment