मित्रों
*#मित्रों*
मंदिर का मुद्दा गायब है
ए.व्ही.एम. सेटिंग कर लेंगे
पट्टाधारी गुंडे कब काम आयेंगे
बहुत सा फर्जी वोटिंग कर लेंगे
स्मार्ट सीटी की लाईन लगी
लोगों को वहाँ बसाना है
बहुत विकास हुआ अपने देश का
बुलेट ट्रेन में सबको घुमाना है
कोई प्रश्न का तोफ ताने तो
हमारे समोसा छाप उत्तर देंगे
हम ए.सी. रूम में बैठे-बैठे
सब नियंत्रण में कर लेंगे
मेक इन इंडिया की बहार आई
मेड इन इंडिया है फालतू
गरीबों की भला क्यों सुनें
उद्योगपतियों के हैं हम पालतू
मर जाए किसान मेरी बला से
मुझको क्या लेना-देना
अपना विदेश यात्रा तो पक्का है
साफ हो गई गंगा नाव चढ़कर पतवार है खेना
शिक्षा और रोजगार पर
हमने बहुत काम किया
तब तो देखो भाई
विश्व ने विश्व गुरु नाम दिया
ऐसी समरसता रामराज में
अनु.जाति शहीद को श्मशान न देंगे
डालेंगे संविधान को अब खतरे में
मानवता का मूल्य शून्य कर देंगे
हम तो फकीर आदमी
न खाऊँगा न खाने दूँगा
मीडिया को खरीद लिया हूँ
बैंक लूटने वालों को झट से भगा दूँगा
मन की बात कहते-कहते
जन का मन दुखा दिया
राफेल से भी मैं तेज हूँ
सूट को भी नीलाम करा लिया
यही तो अपना अंदाज़ है
देखो शब्द-शब्द के चल-चित्रों में
मेरा एक भी रंग चढ़ न पाया
मेरे सवा सौ करोड़ मित्रों में... |
*#रचनाकार_असकरन_दास_जोगी*
Comments
Post a Comment