कलम की क्रांति
#कलम_की_क्रांति
क्यों...?
कलम को
तोफ बना दूँ क्या ?
या फिर
टैंक,डायनामाइट,ए.के.47
यही चाहते हो क्या ?
जब-जब टीप-टॉप करूँ
ऑन हो जाए
और शब्दों का बारूद
उगले...?
मेरा उद्देश्य क्रांति है
तबाही नहीं
हमें जागना और जगाना है
सुनो...
वक्त आने पर
तबाही भी होगी
शोषितों का नहीं
बल्कि शोषकों का
इस क्रांति को
साधारण ही बनाना है
जिसे हर कोई
समझ सके
किसी के लिए
समझ से परे न हो
यह क्रांति
अस्त्र या शस्त्र का
न होकर
कलम की क्रांति है..!
#असकरन_दास_जोगी
Comments
Post a Comment