सियासत का कर्ज माफी
सियासत का कर्ज माफी
कर्ज ऐसी सुंदरी है
जो जीवन संवार देती है
तो कभी घरौंदा उजाड़ देती है
बहुत कम लोगों को
संवरते देखा है इस संसार में
बहुतों के पूर्वजों के नाम पर
आज भी कर्ज चढ़ा है
कुछ बड़े लोग
कर्ज लेकर फुर्र हो जाते हैं
और विदेशों में बल्ले-बल्ले करते हैं
यहाँ गरीब,मजदूर और किसान
ऐसे लोग हैं जिन्हें फाँसी पर लटकना पड़ता है
वह भी कर्ज के दबाव से छुटकारा पाने के लिए
बैंक भी निष्ठुरता से कार्य करती है
कर्ज वसूलने के लिए
ज़मीन-जायदाद कुड़की कर देती है
इस बार सत्ता में आयी पार्टी द्वारा
किसानों को घोषणा मिला था
सरकार बनते ही 10 दिनों में
कर्ज माफी की जाएगी
अब देखना यह है
आगे होता क्या है
यहाँ तो किसी को कोई
चार-आना भी दे
तो उसे वसूलने
चक्रवृद्धि ब्याज लगा देता है
बड़े धीरज से देखें
सियासत का कर्ज माफी |
असकरन दास जोगी
Comments
Post a Comment