मुझे चौंकीदार नही बनना

*#मुझे_चौकीदार_नही_बनना*

यह सब नही होगा
तुम्हारे कहने पर आना
तुम्हारे कहने पर जाना

जब चाहे बात कर लो
जब चाहे बात न करो
अपने ही मन की करती हो
आदेश, अध्यादेश
गजट की तरह
राजपत्र प्रेषित कर देती हो

तेरे आगे तेरे पीछे
कब तक घूमना होगा मुझे
अपनी आँखों को
तुझ पर गड़ाए
फिरता रहूँ क्या ?

ऐसे लोगों का
कहीं सम्मान नही होता
मोहब्बत है मुझे
मैं आशिक़ हूँ पगली
कोई चौकीदार नही

सुना है
देश में बहुत शोर मचा है
चौकीदार ही चोर है
कई जगह
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ
ख़ातिरदारियाँ भी हो रही है

इस तरह की विकट परिस्थिति में
मैं रिस्क नहीं ले सकता
मुझे क्षमा करना
चाहो तो तुम मुझे त्याग सकती हो
किन्तु मुझे यह सब नही करना
मुझे चौकीदार नहीं बनना |

*#असकरन_दास_जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

अन्तस होता मौन जब