आखिर हम क्या करें?
*#आखिर_हम_क्या_करें*
अभी हम
हिन्दू नही हैं
अभी हम
वनवासी हैं
हमारे बेदखली पर
हिन्दुत्व या हिन्दू धर्म को
किंचित भी खतरा नहीं
भले ही
कश्मीरी पण्डितों की
बेदखली पर
हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म को
खतरा हो
मीडिया में
इन्हें राष्ट्रीय कवरेज मिलता है
और हमें !
क्षेत्रीय भी
नही मिल पाता
अभी हम
आदिवासी हैं
जो जल,जंगल,जमीन को
नुकसान पहुँचाते हैं
ऐसे बोल रहे हैं
जैसे
ये उद्योगपति लोग
यहाँ आकर
बाग़ लगाते हैं ?
सुनो...
चुनाव आने दो
हम कब हिन्दू बन जायेंगे
पता नही चलेगा
हथियार उठाए
तो नक्सली कहलायेंगे
सिर झुकाए तो
कट जायेंगे
आखिर हम क्या करें ?
*#रचनाकार_असकरन_दास_जोगी*
Comments
Post a Comment