एकतरफ़ा मोहब्बत

*#एकतरफ़ा_मोहब्बत*

बड़ी अदब होती है
इस मोहब्बत में
न हम कह पाते हैं
न हम रह पाते हैं
बस दिल ही दिल में
उन्हें चाहते हैं

कुछ नामुरादों ने
इसे रुसवा कर रखा है
हाँ मतलब हाँ
के चक्कर में
वरना...
हर कोई करता
एकतरफ़ा मोहब्बत

इस हाल में
किसी के इशारों का
हम मौहताज़
नही होते
दूर से देखकर
बस आहें भरना
हमारा काम होता है

कभी हो जाये
तो अनुभव करके देखना
कितना प्यारा होता है
सच कहें
मीठा दर्द होता है
एकतरफ़ा मोहब्बत |

*#असकरन_दास_जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर