*छोड़ो जाने दो* मेरी बातें कोई न माने, छोड़ो जाने दो ! सत्य को कोई न स्विकारे, छोड़ो जाने दो !! कब तक मैं सर पिटता रहूं, न्याय की गुहारों से ! भीगे भीगे नैना हैं, आँसुओं की फुहारों से !! ...
*कैसी ये ज़िन्दगी* रंग नही रूप नही धूप ही धूप है कैसी ये ज़िन्दगी करेले का सूप है..!!1!! अंश नही वंश नही दंश ही दंश है कैसी ये ज़िन्दगी टूटा हुआ कंश है !!2!! मूल नही फूल नही धूल ही धूल है क...