छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई किस मुँह से दें ?
#छत्तीसगढ़_राज्य_स्थापना_दिवस_की_बधाई_किस_मुँह_से_दें...? जब हम छत्तीसगढ़ में जातिवाद का विरोध करते हैं तब विरोध करने वाले को ही जातिवादी कहा जाता है यह आपकी समझदारी है या मूर्खता...? जातिवाद और भेदभाव पर चर्चा करने के लिए सबकी जुबान बंद हो जाती है....देखना गिनती के लोग ही कमेन्ट करेंगे....अन्य जाति के मेरे मित्र बिना पढ़े भाग जायेंगे #छत्तीसगढ़_राज्य_की_मांग :- छत्तीसगढ़ राज्य की मांग का नीव सतनामी समाज के गुरुद्वारा में दिनांक 12 सितम्बर 1945 ई. में जगत् गुरु गोसाई अगम दास जी के निवास लोधीपारा मोवा भांठा रायपुर में बैठक आहुत कर रखा गया | जिसमें गुरु गोसाई अगमदास जी साथ में महंत रतीराम ,राजमहंत अंजोरदास कोसले,राजमहंत नयनदास महिलांग,महंत विशालदास,महंत भुजबल,गौटिया महंत आधारदास सोनवानी और पं.सुंदर लाल शर्मा,दाऊ घनश्याम सिंह गुप्ता,डॉ.खूबचंद बघेल,गजाधर साव,ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मिलित थे | बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे इसके लिए आंदोलन और मांग विधिवत प्रारम्भ की जाय...