वे 2
*#वे_2*
वे अपने झण्डे को
राष्ट्रध्वज कहते हैं
क्या यह सत्य है
नहीं है...तो फिर क्यों ?
वे जानवरों की रक्षा के लिये
सड़कों पर उतर आते हैं
और बेटी के लिये
ईद का चाँद बन जाते हैं
ऐसा क्यों ?
वे दूसरों की बेटी को
जाति विशेष की बताते हैं
और जब बात...
अपनी बिरादरी की हो
तब उनकी बेटी
देश की बेटी होती है
यह भेद क्यों ?
वे मीडिया में हैं
मीडिया उनकी है
वे जो चाहते हैं
वही दिखाते हैं
फिर कैसे हुआ
मीडिया चौथा स्तम्भ ?
वे कब तक
दिखावा करेंगे
शोषक न होने का ?
दर्पण स्वच्छ है साहब
चेहरा साफ-साफ नज़र आता है |
*#असकरन_दास_जोगी*
Comments
Post a Comment