कैसा मजाक है ?

*#कैसा_मजाक_है ?*

कोई कहे अगर
बहुत स्मार्ट और हैंडसम हैं आप
आपकी आवाज़ बहुत बढ़िया है
आपके विचार परिपक्व और उत्तम समझ है
आप बहुत मजाकिए हो
आपके साथ रहने वाला कभी बोर नहीं हो सकता
आप मिलनसार हो
आप बहुत अच्छे हैं

तब हम चने के झाड़ पर
चढ़ रहे होते हैं
उनके देखने के नज़रिए
बात करने के तरिके
और बॉडी लेंग्वेज़
या कहें उनके आकर्षण पर
हम लट्टू हो रहे होते हैं
लोकल छाप हो तो कोई दिक्कत नही
और गलती से इस आपा-धापी में
सच में सच वाला प्यार हो जाए
और बात यहीं नही
आप अपने प्रेम का प्रस्ताव रख दें
तब अधिकतर ऐसा होता है
उत्तर यही मिलता है

आपके बारे में मैं
ऐसा नहीं सोंची थी
अाप बहुत अच्छे इंसान हो
आपसे जिसकी भी शादी होगी
उनका आप अच्छे से ख़याल रखेंगे
सच में वह लड़की बहुत भाग्यशाली होगी
आपको बहुत अच्छी लड़की मिलेगी
मैं तो आपके लायक ही नहीं
आप मेरी नज़र में
एक अच्छे मित्र हो
प्रेमी या पति से भी
कहीं ज्यादा अहमियत
रखते हैं आप मेरी जिंदगी में
आपका स्थान कोई नहीं ले सकता
सच में मैं आपके लायक नही हूँ

और हम कहते हैं यह कैसा मजाक है ?
ऐसा कहते वक्त
या तो वह हमसे प्यार नहीं करती
या तो किसी और से प्रेम करती हो
या फिर अपने परिवार की मर्यादा का ख़याल रखती हैं
और हम
या तो देवदास बन जाते हैं
या फिर क..क.. क किरण कहने वाले

सच कहें
आकर्षण से समर्पण
प्रेयसी के हृदय में प्रवेश नही करता
ठीक उसी तरह
जैसे तर्पण का पानी
सूर्य और पूर्वजों को नही मिलता...|

*#असकरन_दास_जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

अन्तस होता मौन जब