अंधेरे में
*#अंधेरे_में*
व्यक्ति अंधेरे में
या अंधेरे में व्यक्ति
क्या करे...?
किसी सूरत में भी
अगर न मिले रोशनी
समस्याओं से जूझना
यह तो जन्म से जुड़ा है
क्योंकि हम...
उस तबके से हैं
जो जागते-जगाते और सबके हैं
अंधेरा काला होता है
और काला भय का कारक
तब काला ही
अंधेरे के वजूद को
कायम रखता है
यह बात अलग है कि
काला टीका ही
नज़र का टोटका होता है
रात के अंधेरे को सह लेना
कमरे के अंधेरे में रह लेना
मगर...
मन के अंधेरे को
तनिक भी...न रहने देना
देखो जरा...
है कौन अंधेरे में
पहचानना तो मुश्किल है
जनता कहती सरकार
और सरकार कहती जनता
किन्तु रखा तो मीडिया है
सबको...अंधेरे में
जानते नहीं हो क्या ?
बिके हुए जो हैं
बड़ी ईमानदारी से
अंधेरे में.....!
*#असकरन_दास_जोगी*
#फोटो Sanjay Tandan ji
Comments
Post a Comment