दास सत्ता

*#दास_सत्ता*

दास
दयनीय हैं
इनका दमन
हो रहा है
इन्हें पीर
इतना मिला के
दवा,दया और दान
सब पर इनका हक है
एक समय था
तब
दास सत्ता में थे
दास वंश
कौन नहीं जानता
दास का अर्थ
व्यापक है
अवर्ण ही दास हैं
सवर्ण भी दास ?
दासों के कौंशल से ही
जगत् में विकास हुआ
फिर भी
परिश्रम स्वामी दास
त्यागे जाते हैं
और दास सत्ता में
वे छद्म दास बैठे हैं
जिनके साजिशों का
महिमामण्डन किया गया है
देखो तो
किसके नीचे
दबा है
दास सत्ता ?

*#असकरन_दास_जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर