आखरी प्रहर

*आखरी प्रहर*

पता नही
क्यों
एक लगाव सा
हो गया है
हर घड़ी
आपकी बातों में
खोये रहते हैं
फ़ना तो नहीं
पर
दिल बाग-बाग
हो गया है
इंतजार
लम्हा-लम्हा
चैन खोने लगा
हर रात की
आखरी प्रहर से
अब ईश्क
होने लगा
सुनो
इस प्रहर
तुम ख़्वाब
बनकर आती हो
जिसे
याद कर-कर के
मेरा दिन
गुजर जाता है
ये प्रहर ये घड़ी
सोंचता हूँ
थम जाए
मेरे मन का
मचलता सपना
सच हो जाए |

*असकरन दास जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर