शहीद वीर नारायण सिंह

#शहीद_वीर_नारायण_सिंह

डरकर,दुबककर,भागकर
और सहमकर
नहीं मरा है वह
शेर था...
अड़कर,लड़कर
और दहाड़ कर
कुर्बान हुआ है
वीर था वीर है

फाँसी पर लटकाया गया
वह हंसता ही रहा
फिरंगी परेशान हो गये
उसके मरने के बाद भी
उसे टटोला गया
डर इतना...
कहीं फिर उठ खड़ा न हो जाये
इसलिए...
चौराहे पर तोप से
उड़ाया गया

क्षमा याचना नहीं की उसने
एक बूँद भी
नहीं रोया
मिट्टी,अधिकार,आजादी
की दीवानगी थी
सब्र,और साहस
उसने नहीं खोया

स्वाभिमान के साथ
जान को शहादत का
सदका दिया है
उसके लिए मातम नही मनाना
प्रेम,सद्भावना,समर्पण और एकता
के दीये जलाकर
क्रांति का जश्न मनाना |

#असकरन_दास_जोगी

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर