हम लड़ते रहेंगे

*#हम_लड़ते_रहेंगे*

हम पीड़ित हैं जातिवाद से
हम पीड़ित हैं लिंग भेद से
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं यहाँ
बेरोजगारी ही बेरोजगारी है हमारे पास
हमारी कमर टूट गई है
कमजोर अर्थव्यवस्था से
हम मृत्यु सैय्या पर हैं
भूखमरी से
कोई बताये तो
क्यों न आवाज़ उठायें ?
हम लड़ते रहेंगे...
जब तक अच्छे दिन न आये

क्यों किसानों को
फसल जलाना पड़ता है ?
क्यों उनके काम का उचित दाम नहीं मिलता ?
क्यों भू-अधिग्रहित मजदूरों को
कारखानों से निकाला जाता है ?
क्यों नहीं मिलती मुफ्त और समान शिक्षा ?
जब तक नेताओं को
मुफ्त में मिलता रहेगा
और जनता को मुफ्तखोर कहा जाएगा
जब तक गरीबी और अमीरी के बीच में
गुजरात की तरह दीवार उठती रहेंगी
हम लड़ते रहेंगे...
सत्ता के साम,दाम,दण्ड और भेद से

हमने झेला है
जननांग में रॉड डालना
मलद्वार में पेचकश और पेट्रोल घुसेड़ना
हमने सम्भाल कर रखा है
उन महिलाओं की काली चड्डियों को
जिसे पुलिस के द्वारा निकलवाया गया था
हमने ढँका है उन कुवारी स्तनों को
जिसे पुलिसिया फ़र्ज़ी कार्यवाही में
खोलकर निचोड़कर देखा गया
कोई बताये हम क्यों न लड़ें ?
हम लड़ते रहेंगे...
इन असहिष्णु अत्याचारों के खिलाफ़

हम रोकेंगे
जबरदस्ती धर्म को हम पर थोपने से
हम माहवारी में खाना पकाकर खिलायेंगे और खायेंगे भी
हमें डर नहीं लगता
अगले जन्म में कुतिया बनने के धार्मिक अंधविश्वास और पाखण्ड से
हम लड़ते रहेंगे...
उन अमानवीय वैमनस्यता
दंगों को दफ़न करने के लिए
जो हमें लड़ाती हैं
धर्म के नाम पर

हम लड़ते रहेंगे कलम लेकर
हम लड़ते रहेंगे मशाल लेकर
हम लड़ते रहेंगे संविधान लेकर
कितना बनें सहिष्णु ?
विरोध की उन नारों के शोर में
हम लड़ते रहेंगे...
मानवता और समानता के लिए

हम लड़ते रहेंगे अग्निपथ में
हम लड़ते रहेंगे कर्मयुध्द में
हम लड़ते रहेंगे भारत भूमि में
हम लड़ते रहेंगे विश्वधरा पर
देख लेना
उन तमाम झण्डों को साथ लेकर
जो न्याय की बात करती हैं
हम लड़ते रहेंगे...
अपने मौलिक अधिकारों के लिए

हम उत्पीड़ित हैं
हम शोषित हैं
हमारा लड़ना लाज़िमी है
उन अन्याय और शोषणों के खिलाफ़
जो सत्ता और शोषक करते हैं
सुनो...हम मिटने वाले नहीं
हम लड़ते रहेंगे...
अन्याय और शोषण के ख़त्म होने तक |

*#असकरन_दास_जोगी*

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर