सुनो जॉर्ज फ्लॉयड-2

#सुनो_जॉर्ज_फ्लॉयड...! (2)
 

सुनो जॉर्ज फ्लॉयड !
अच्छा हुआ तुम भारतीय नही थे
अगर भारत में होते
तो तुम चुनावी हिन्दू होते
सच कहूँ तो छोटी जाति का

तुम्हारे जन्म लेने पर
कुछ बड़ा बदलाव नही होता
बस एक शोषित की संख्या बढ़ जाती
तुम गरीब तो होते और साथ ही नीच भी
तुम्हारे छूने मात्र से
पानी का मटका,श्रेष्ठ वर्ण,मंदिर और भगवान की मूर्ति भी अशुध्द हो जाती

जॉर्ज फ्लॉयड !
तुम्हारी गर्दन को एक श्वेत पुलिस सिपाही ने पैर से दबाकर तुम्हें मार डाला
लेकिन तुम भारत में होते
तो तुम्हें नग्न कर बेल्ट से मारा जाता
सैंकड़ों की भीड़ तुम्हारी मॉब लीचिंग करती
तुम्हें मानव मल खिलाया और पिलाया जाता
और कारण यही कि तुम अछूत होते

सुनो फ्लॉयड !
यहाँ अगर तुम
सेना के सिपाही भी रहते
और अपना व्याह रचाते
तो तुम्हें घोड़ी चढ़ने नही दिया जाता
तुम्हें संरक्षण लेना पड़ता
भारतीय पुलिस से
क्योंकि तुम शूद्र होते
और संविधान तुम्हारे मानवीय अधिकारों की रक्षा करती

जॉर्ज तुम्हें तो वहाँ
"I Can't Breathe"
कहने का अवसर भी मिल गया
किन्तु यहाँ....
तुम्हें मारने के समय
तुमसे अपने तथाकथित भगवान का जयकारा लगवाया जाता
तुम्हारी निर्मम हत्या के बाद
तुम्हें जलाने या दफ़नाने के लिए
ज़मीन भी नहीं मिलती

सुनो जॉर्ज फ्लॉयड !
तुम्हारे मरने के बाद
तुम्हें न्याय दिलाने
अमेरिका के श्वेत और अश्वेत
दोनों सड़कों पर हैं
परन्तु भारत में ऐसा नहीं होता
यहाँ तो जिस जाति की समस्या है वही जाने ऐसा कहकर
अन्य जातियाँ मजे लेते हैं
तब प्रशासन न्याय के लिए उठने वाली आवाज़ को
दो चुटकी में दमन करके रख देता है
तुम्हें पता है...???
यहाँ के तानाशाह को बंकर में छिपना नही पड़ता |

#असकरन_दास_जोगी

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

Melody Queen सुरुज बाई खाण्डे