कोई पूछना नही
*#कोई_पूछना_नही*

मैं वहाँ नहीं जा सकता
इसलिए
यहाँ आ जाता हूँ
घड़ी दो घड़ी
बस ठहर लेता हूँ
लेकिन कोई पूछना नही
यही की कहाँ...?
मैं जब उनसे बात नही कर पाता हूँ
इसलिए
पल दो पल
खुद से बातें कर लेता हूँ
किन्तु कोई पूछना नही
यही की किनसे....??
हम अपने रिक्त में
सबसे ज्यादा भरे-भरे होते हैं
जैसे वृक्ष
मौन तो दिखता है
परन्तु बहुत कुछ बोलता है
बस कोई पूछना नही
वह क्या बोलता है....???
यहाँ कुछ पंछी
इनके साथी हैं
मित्रता के गीत गाते हैं
आपस में प्रेम बहुत है
मगर कोई पूछना नही
कब तक साथ रहेंगे....????

असकरन दास जोगी
मैं वहाँ नहीं जा सकता
इसलिए
यहाँ आ जाता हूँ
घड़ी दो घड़ी
बस ठहर लेता हूँ
लेकिन कोई पूछना नही
यही की कहाँ...?
मैं जब उनसे बात नही कर पाता हूँ
इसलिए
पल दो पल
खुद से बातें कर लेता हूँ
किन्तु कोई पूछना नही
यही की किनसे....??
हम अपने रिक्त में
सबसे ज्यादा भरे-भरे होते हैं
जैसे वृक्ष
मौन तो दिखता है
परन्तु बहुत कुछ बोलता है
बस कोई पूछना नही
वह क्या बोलता है....???
यहाँ कुछ पंछी
इनके साथी हैं
मित्रता के गीत गाते हैं
आपस में प्रेम बहुत है
मगर कोई पूछना नही
कब तक साथ रहेंगे....????

असकरन दास जोगी
Comments
Post a Comment