आप पहचानिए उसे

 #आप_पहचानिए_उसे


ख़ामोशी 

एक ज़हर होती है 

जो धीरे-धीरे मारती है 


आँख बंद करके 

किसी पर विश्वास करना 

ज्वालामुखी से निकलते 

लावा से कम नहीं होता


कोई अपना बनने का ढोंग करे

आप पहचानिए उसे 

भ्रम में रहना अच्छा नहीं होता


आपको जब कोई विषय 

ज्यादा ही पारदर्शी लगे 

तब विचार करना चाहिए 

हो सकता है...

परतों में परदा हो


अपनी अच्छाई तब तक रखें 

जब तक बात आपकी भलाई पर हो 

अच्छाई वहाँ ख़त्म कर देना चाहिए 

जहाँ आपको 

बेवकूफ़ समझा जा रहा हो |


#असकरन_दास_जोगी

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर