*दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़) * इस वर्ष गिरौदपुरी धाम मेला का शुभ आरम्भ 3 मार्च 2017 से 5 मार्च 2017 तक होने वाला है ! गिरौदपुरी धाम मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष फाल्गुन शुक्ल पंचमी से सप्तमी को किया जाता है ! गिरौदपुरी धाम रायपुर से 135 कि.मी. की दूरी पर बलौदबाजार जिले में स्थित है एवं कसडोल से गिरौदपुरी धाम की दूरी लगभग 20 कि.मी. तथा बिलासपुर से शिवरीनारायण होते हुए दूरी 80 कि.मी. है ! वायुमार्ग में रायपुर निकटतम हवाई अड्डा है जो मुम्बई,दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, विशाखापटनम एवं चेन्नई से जुड़ा हुआ है ! रेल मार्ग में हावड़ा मुम्बई मुख्य रेल मार्ग पर रायपुर और बिलासपुर निकटतम रेल्वे जक्शन है ! अत: दर्शनार्थी अपनी सुविधा के अनुसार दर्शन हेतु उपस्थित होते हैं ! गिरौदपुरीधाम सिर्फ सतनाम धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक स्थल न होकर विश्व समता और शांत्ति का प्रतिक है जिसमें देश के साथ विदेशों से भी लोग पर्यटन हेतु आते हैं ! वर्तमान लगने वाले मेलों में लगभग 15 लाख लोगों से भी अधिक दर्शनार्थियों की उपस्थिति होती है वास्तव में छत्तीसगढ़ में होने वाले समस्त म...
Comments
Post a Comment