फिर आगे कदम बढ़ाना

 #फिर_आगे_कदम_बढ़ाना 


कालीन पर पैर रखकर 

उड़ना नहीं 

आप उड़ो...

अपने हौसले की उड़ान भरकर 


किसी को सीढ़ी बनाकर 

उस पर चढ़ना नहीं 

आपको तो...

अपने मेहनत के दम पर 

बुलंदी को छूना चाहिए 


उन काँधों पर बन्दूक रखकर 

बिल्कुल नहीं चलाना 

जो आपको...

कायर और छलिया बना दे


अगर सांप मारना है 

तो स्वयं को ही निकलना होगा 

क्योंकि बुजुर्गों ने कह रखा है...

पड़ोसी से सांप नहीं मरते


आपको तो...

पहचानना है 

खुद की लगन,क्षमता,आत्मविश्वास

दृष्टिकोण,दशा और दिशा को 

फिर आगे कदम बढ़ाना...

अपने लक्ष्य की ओर |


#असकरन_दास_जोगी

Comments

Popular posts from this blog

दिव्य दर्शन : गिरौदपुरी धाम(छत्तीसगढ़)

पंथी विश्व का सबसे तेज नृत्य( एक विराट दर्शन )

खंजर